चलती ट्रेन में दुस्साहस भरी चोरी के एक मामले में तमिलनाडु में सलेम से एक ट्रेन से चेन्नई में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को भेजी जा रही 340 करोड़ रुपए में से पांच करोड़ रुपए चुरा लिए गए। ट्रेन के यहां पहुंचने के बाद 226 पेटी में नकदी से भरी चार पेटी से छेड़छाड़ की घटना के प्रकाश में आने के कुछ घंटे बाद आईजीपी एम रामसुब्रमणि ने बताया कि पांच करोड़ रुपए की चोरी हुई है। बहरहाल, आरबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रेन से 340 करोड़ रुपए की फटी पुरानी नकदी 226 पेटी में सलेम से चेन्नई भेजी जा रही थी। अधिकारी ने कहा कि सलेम से चेन्नई पहुंचने के बाद लकड़ी की 226 पेटी में से चार पेटी में छेड़छाड़ पाई गई। पुलिस ने बताया कि नकदी पेटी से भरे तीन मालवाहक डिब्बों में एक का एयरवेंट टूटा हुआ पाया गया जिससे संदेह है कि किसी ने उपर से प्रवेश किया।